32 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को एक समय देश का प्रतिभावान खिलाड़ी माना जाता था। लेकिन उन्हें टीम इंडिया की तरफ से मात्र 2 मैच ही खेलने को मिला है। वह भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में आखिरी टेस्ट में साल 2015 में खेलते हुए नजर आये थे। दायें हाथ का ये बल्लेबाज़ मध्यप्रदेश की तरफ से रणजी सीजन 2015-16 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने 9 मैचों में 46.07 की औसत से 645 रन बनाये हैं। उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगायें। उज्जैन में जन्में ओझा ने विजय हजारे ट्राफी 5 मैचों में 62.25 की औसत और 96.88 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाये थे। वह एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। 32 साल का ये बल्लेबाज़ आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी थे। आईपीएल में 17 मैचों में उन्होंने 5 छक्कों की मदद से 136 रन बनाये। ओझा आईपीएल में एक बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक थे। लेखक: सैकत, अनुवादक: मनोज तिवारी