भारतीय टीम के लिए पिछले 2 साल से सुरेश रैना ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहा, तो वह जल्द ही भारत के लिए एकदिवसीय प्रारूप में भी खेलते नजर आयेंगे। इसलिए विश्व कप 2019 के लिए रैना को भी नम्बर 4 पर एक बेहरतीन विकल्प आंका जा सकता है। रैना ने भारत के लिए नंबर 4 पर 20 मैचों में बल्लेबाजी की है और 45 के औसत से 675 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे।
Edited by Staff Editor