#4 आरोन फिंच सीमित ओवरों के खेल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज फिंच का फॉर्म टी-20 में लगातार अच्छा रहा है। आईपीएल के अलावा फिंच बिग बैश और नैटवेस्ट टी-20 लीग में भी खेलते हैं। फिंच टॉप ऑर्डर में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। फिंच ने 201 टी-20 मैचों में 6245 रन बनाए हैं। फिंच का औसत 35 और स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा है। वह स्पिन गेंदबाजी को बेहतरीन ढंग से खेलते हैं। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में नहीं खेलते हैं। उनकी उम्र अभी 31 साल है और अभी उनके करियर के करीब 6-7 साल और बाकी हैं। जिस तरह से वह टी-20 में प्रदर्शन दिखा रहे हैं, उससे लगता है कि वह गेल के इस रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor