#3 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर, टी-20 के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में शुमार हैं। वॉर्नर टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए वह ज्यादातर टी-20 लीग का हिस्सा नहीं बन पाते। हालांकि, 238 टी-20 मैचों में वह पहले ही 7572 रन बना चुके हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं और उन्होंने हैदराबाग को 2016 में आईपीएल चैंपियन भी बनाया था। समय-समय पर वह बिग बैश में भी खेलते नजर आते हैं।
वॉर्नर अभी 31 साल के हैं और उन्हें अभी काफी वक्त तक क्रिकेट खेलना है। अगर वह अपने फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं तो वह जल्द ही गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor