#2 किरोन पोलार्ड
पोलार्ड एक बेहतरीन ऑलरउंडर हैं। उनकी गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे घातक हिटर्स में होती है। वेस्टइंडीज के लिए वह स्पेशलिस्ट टी-20 प्लेयर हैं। आमतौर पर वह टीम के लिए वनडे और टेस्ट मैच नहीं खेलते। ऐसे में उनके पास दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने का पर्याप्त मौका होता है।
वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए, सीपीएल में बारबडोस ट्राइडेन्स के लिए, बीबीएल में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए, बांग्लादेश प्रीमीयर लीग (बीपीएल) में ढाका डायनामाइट्स के लिए, नैटवेस्ट टी-20 में समरसेट के लिए, रैमस्लैम टी-20 में केप कोबराज के लिए खेलते हैं। उनके नाम पर 391 टी-20 मैचों में 7649 रन दर्ज हैं। वह टी-20 रनों के चार्ट में सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम और गेल से ही पीछे हैं।
Edited by Staff Editor