आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ही मैकुलम ने तेजतर्रार 158 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में सलामी बल्लेबाज़ों के लिए एक मानक तय कर दिया था। वह बिग बैश लीग, नैटवेस्ट टी-20, कैरेबियन प्रीमीयर लीग, बीपीएल और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहते हैं। टी-20 करियर में वह 297 मैचों में 8245 रन बना चुके हैं और अब वह सिर्फ गेल से पीछे हैं। यह 36 वर्षीय कीवी खिलाड़ी अभी भी पूरी तरह से फिट है और उनमें काफी क्रिकेट बाक़ी है। गेल के रिकॉर्ड को छूना, मैकुलम के लिए कुछ खास मुश्किल नहीं दिखाई पड़ता।
Edited by Staff Editor