विराट कोहली से जुड़े 5 विवाद

virat-kohli-of-india-gestures-with-his-middle-finger-to-the-crowd-picture-id136388463-800

विराट कोहली का विवादों से पुराना नाता रहा है। मैदान पर अपने बिहेवियर को लेकर वो अंडर-19 लेवल से ही सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि समय बीतने के साथ वो थोड़े मैच्योर जरुर हुए। इस वक्त वो इंडियन टीम के कप्तान हैं। करोड़ों फैंस कि निगाहें हमेशा उन पर रहती हैं। ऐसे में स्वभाव में बदलाव आना लाजिमी है। हालांकि आप किसी इंसान को अचानक से नहीं बदल सकते। विराट कोहली के साथ भी वही है।अभी भी वो कई बार अपने पुराने अंदाज में दिख जाते हैं। इसी वजह से वो कई बार विवादों में भी रहे। कभी-कभी उन्होंने इसका जवाब भी दिया है। आइए आपको बताते हैं 5 ऐसे मौकों के बारे में जब विराट कोहली अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सके और विवादों में आ गए। 5. उंगली दिखाना विराट कोहली हमेशा से ही टेंपरामेंट वाले खिलाड़ी रहे हैं। मैदान पर हमेशा वो कुछ ना कुछ करते रहते हैं। उनको आप ज्यादा देर तक चुप नहीं रख सकते। ऐसा ही वाकया हुआ 2012 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान। सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी इसका खूब मजा उठा रहे थे। वो क्राउड में बैठकर भारतीय खिलाड़ियों को मेंटली डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहे थे। बार-बार ऐसा करने के बाद विराट कोहली से नहीं रहा गया और उन्होंने अपनी बीच वाली उंगली दिखाकर जवाब दिया। बाद में कोहली ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि ' मैं मानता हूं कि खिलाड़ियों को पलटकर जवाब नहीं देना चाहिए, लेकिन जब कोई आपके मां-बहन के बारे में उल्टा-सीधा बोल रहा हो तब भी क्या चुप रहना चाहिए। मैंने इससे भी बुरा सुना।' आखिर में कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। 4. BCCI का नियम तोड़ने पर anushka-sharma-girlfriend-of-virat-kohli-smiles-as-kohli-celebrates-picture-id460864024-800 कहते हैं प्यार का एहसास कुछ अलग ही होता है। इसे कोई शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इसके लिए लोग हद तक जाने को तैयार रहते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिलेशनशिप ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। मीडिया में कोहली और अनुष्का के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा रहती है। अक्सर अनुष्का शर्मा को मैदान पर कोहली को चीयर्स करते देखा गया है। आईपीएल में भी अनुष्का को अक्सर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान मैदान में देखा गया। 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहली मैच के दौरान बॉक्स में अनुष्का शर्मा से बात करते देखे गए। उन्हे BCCI के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। एंटी करप्शन गाइडलाइन के मुताबिक एक प्लेयर मैच के दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ को छोड़कर किसी से भी बात नहीं कर सकता है। हालांकि कोहली पर जुर्माना नहीं लगाया गया केवल वार्निंग देकर छोड़ दिया गया। 3. जर्नलिस्ट को बुरा-भला कहना KOHLI एक बार फिर मामला लव का था। ऐसा लगता है विराट कोहली अपने प्यार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और सभी होते हैं। जब कोई किसी के प्यार के बारे में कुछ अपमानजनक कहे तो बुरा लगना स्वभाविक है। 2015 में भारतीय टीम पर्थ में प्रैक्टिस कर रही थी, तभी कोहली ने हिंदुस्तान टाइम्स के जर्नलिस्ट को बुरा-भला कहा। उस जर्नलिस्ट ने अनुष्का शर्मा के बारे में कुछ लिखा था, जिसको लेकर कोहली नाराज थे। कोहली ना केवल उस पत्रकार पर चिल्लाए बल्कि अपशब्द भी कहे। बाद में पता चला कि उस जर्नलिस्ट ने अनुष्का को लेकर ऐसा कुछ लिखा ही नहीं था। कोहली को उसके बारे में गलतफहमी हो गई थी। हालांकि BCCI ने पहले इस बात से इनकार किया कि कोहली ने किसी के बारे में अपशब्द कहा है लेकिन बाद में कोहली को इसको लेकर वार्निंग दी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोहली ने बड़प्पन दिखाया और जर्नलिस्ट से अपने बुरे व्यवहार के बारे में माफी मांग ली। 2. स्टीव स्मिथ सागा australian-captain-steve-smith-shakes-hands-with-virat-kohli-of-india-picture-id461258934-800 स साल मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया। टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी हंसी-मजाक हुए। मामला तब शुरु हुआ जब दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने LBW की अपील की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रुम की तरफ इशारा करके मदद मांगी कि वो रिव्यू लें या नहीं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी कप्तान रिव्यू पर डिसीजन लेते वक्त बाहर से मदद नहीं ले सकता है। उसे खुद ही तय समय के अंदर फैसला करना होता है कि वो रिव्यू लेगा या नहीं। स्मिथ की इस हरकत से कोहली भड़क गए। बाद में विराट कोहली ने इस घटनाक्रम के बारे में बताया' जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब ये दो बार हुआ।' 'मैंने इस बारे में अंपायर को भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डिसीजन के लिए सीढ़ियों की तरफ देख रहे हैं।' 'इसीलिए अंपायर ने स्टीव स्मिथ को रोका, जब वो मुड़े तब अंपायर को पता था कि क्या चल रहा है। हमने इस चीज पर गौर किया और रेफरी से बताया कि ये सब 3 दिनों से चल रहा है। अब ये रुकना चाहिए ।' बाद में स्मिथ ने कोहली के बयान पर निराशा भी जताई, हालांकि आखिर में उन्होंने अपने रवैये पर माफी मांग ली। 1.कोच कुंबले से विवाद Indian cricket team captain Virat Kohli (R) and team head coach Anil Kumble (L) watch their teammates during a practice session at the Warner Park stadium in Basseterre, Saint Kitts, on July 13, 2016. / AFP / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images) ये विराट कोहली की शायद सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी है जो कि हाल के दिनों में काफी चर्चा में रही। खबरों के मुताबिक कोच कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच पिछले साल दिसंबर से ही ठीक तरह से बातचीत नही हो रही थी। प्लेयरों को कुंबले का अनुशासन नहीं पसंद था, जिससे ड्रेसिंग रुम में उन्हे आजादी नहीं मिल पाती थी। कुंबले भले ही एक साल तक भारतीय टीम के कोच रहे हों लेकिन इस दौरान भारतीय टीम को खासकर टेस्ट मैचो में काफी सफलता मिली। इसीलिए कोच पद से उनका इस्तीफा काफी लोगों को खल रहा है। कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा देने के बाद खुद इस बारे में कहा कि 'उनके और कप्तान के बीच बात काफी बढ़ चुकी थी', इसलिए उनके लिए बेहतर यही था कि वो खुद ही हट जाएं। कोहली-कुंबले सागा को लेकर कोहली को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लिजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि ' यदि किसी प्लेयर को कुंबले का स्टाइल पसंद नही है तो उस प्लेयर को खुद टीम से बाहर हो जाना चाहिए।' दोनों खिलाड़ियों के बीच वास्तव में क्या हुआ किसी को नहीं पता लेकिन इससे दुखद बात कोई और नहीं हो सकती कि भारत के दो बेहतरीन क्रिकेट दिग्गजों के बीच का विवाद सुलझाया नहीं जा सका। लेखक- उमीद कुमार डे अनुवादक- सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications