कहते हैं प्यार का एहसास कुछ अलग ही होता है। इसे कोई शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इसके लिए लोग हद तक जाने को तैयार रहते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिलेशनशिप ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। मीडिया में कोहली और अनुष्का के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा रहती है। अक्सर अनुष्का शर्मा को मैदान पर कोहली को चीयर्स करते देखा गया है। आईपीएल में भी अनुष्का को अक्सर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान मैदान में देखा गया। 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहली मैच के दौरान बॉक्स में अनुष्का शर्मा से बात करते देखे गए। उन्हे BCCI के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। एंटी करप्शन गाइडलाइन के मुताबिक एक प्लेयर मैच के दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ को छोड़कर किसी से भी बात नहीं कर सकता है। हालांकि कोहली पर जुर्माना नहीं लगाया गया केवल वार्निंग देकर छोड़ दिया गया।