एक बार फिर मामला लव का था। ऐसा लगता है विराट कोहली अपने प्यार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और सभी होते हैं। जब कोई किसी के प्यार के बारे में कुछ अपमानजनक कहे तो बुरा लगना स्वभाविक है। 2015 में भारतीय टीम पर्थ में प्रैक्टिस कर रही थी, तभी कोहली ने हिंदुस्तान टाइम्स के जर्नलिस्ट को बुरा-भला कहा। उस जर्नलिस्ट ने अनुष्का शर्मा के बारे में कुछ लिखा था, जिसको लेकर कोहली नाराज थे। कोहली ना केवल उस पत्रकार पर चिल्लाए बल्कि अपशब्द भी कहे। बाद में पता चला कि उस जर्नलिस्ट ने अनुष्का को लेकर ऐसा कुछ लिखा ही नहीं था। कोहली को उसके बारे में गलतफहमी हो गई थी। हालांकि BCCI ने पहले इस बात से इनकार किया कि कोहली ने किसी के बारे में अपशब्द कहा है लेकिन बाद में कोहली को इसको लेकर वार्निंग दी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोहली ने बड़प्पन दिखाया और जर्नलिस्ट से अपने बुरे व्यवहार के बारे में माफी मांग ली।