स साल मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया। टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी हंसी-मजाक हुए। मामला तब शुरु हुआ जब दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने LBW की अपील की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रुम की तरफ इशारा करके मदद मांगी कि वो रिव्यू लें या नहीं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी कप्तान रिव्यू पर डिसीजन लेते वक्त बाहर से मदद नहीं ले सकता है। उसे खुद ही तय समय के अंदर फैसला करना होता है कि वो रिव्यू लेगा या नहीं। स्मिथ की इस हरकत से कोहली भड़क गए। बाद में विराट कोहली ने इस घटनाक्रम के बारे में बताया' जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब ये दो बार हुआ।' 'मैंने इस बारे में अंपायर को भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डिसीजन के लिए सीढ़ियों की तरफ देख रहे हैं।' 'इसीलिए अंपायर ने स्टीव स्मिथ को रोका, जब वो मुड़े तब अंपायर को पता था कि क्या चल रहा है। हमने इस चीज पर गौर किया और रेफरी से बताया कि ये सब 3 दिनों से चल रहा है। अब ये रुकना चाहिए ।' बाद में स्मिथ ने कोहली के बयान पर निराशा भी जताई, हालांकि आखिर में उन्होंने अपने रवैये पर माफी मांग ली।