दो बार वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्डचैंपियन बनाने वाले कप्तान डैरेन सैमी को वहां के बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया। सैमी ने दूसरी बार टीम के चैंपियन बनने के बाद बोर्ड की तीखी आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने पत्रकार मार्क निकोलस को भी आड़े हाथों लिया। निकोलस ने वेस्टइंडीज की टीम को ब्रेनलेस बताया था। सैमी को हटाने से पहले उनसे बोर्ड के चीफ ने सिर्फ 30 सेकंड की फोन कॉल की बात की थी। जिसके जवाब में सैमी ने फेसबुक पर एक भाव-विभोर सन्देश जारी किया था। जिसको लेकर पूरी दुनिया की मीडिया में खबर बनी थी। सैमी ने जिस तरह से टी-20 वर्ल्डकप में विंडीज की टीम को एक करके दूसरी बार चैंपियन बनाया था। उससे ये बात हैरान करने वाली थी।
Edited by Staff Editor