बिग बैश लीग के अलावा दुनिया भर की तमाम लीग में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस खेलते रहे हैं। इस दौरान फैन्स और मीडिया उन्हें काफी तवज्जो देते हैं। क्योंकि उनके खेल का अंदाज इतना शानदार है। जिससे हर कोई उनका दीवाना बन जाता है। लेकिन कई बार गेल अपने खेल के अलावा आउट ऑफ़ फील्ड भी चर्चा में आ जाते हैं। बिग बैश लीग में ही गेल ने एक महिला पत्रकार मेल मैकलाफिंग पर इंटरव्यू के दौरान विवादित टिपण्णी कर दिया था। जिसको लेकर पूरी दुनिया में गेल की आलोचना हुई थी। गेल ने कहा था, “मैं आपके पास आकर ये इंटरव्यू देना चाहता था, जिससे मैं आपकी आँखों में देख सकूं। आशा है हम ये मैच जीत जायेंगे, जिसके बाद हम डिनर पर साथ चलेंगे। डोंट ब्लस बेबी!” पत्रकार ने किसी तरह से मौके को हैंडल किया, लेकिन कमेंट्री कर रहे मार्क होवार्ड ने गेल की तीखी आलोचना की और उन्हें माफ़ी मांगने को कहा था।