इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीज़न शुरू होने जा रहा है, इस सीजन की नीलामी प्रक्रिया में भी फ्रैंचाइजियों ने मोटी रकम देकर खिलाड़ियों को खरीदा है, लेकिन अब कई खिलाड़ियों के इस सीजन में खेलने पर संदेह बना हुआ है। आईपीएल के हर सीजन में देखा जाता है कि कुछ खिलाड़ी चोट के कारण या किसी अन्य कारणों की वजह से नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में फ्रैंचाइजी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही किसी मुख्य खिलाड़ी के टीम में ना खेलने से उसका असर टीम के खेल पर भी साफ तौर पर दिखाई देता है।
पिछले साल के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली चोट के चलते टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों से बाहर थे। इसका असर साफ तौर पर टीम पर देखने को मिला था। शुरुआती मैचों में टीम कुछ विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पाई, जिसके बाद इसका असर पूरे टूर्नामेंट पर टीम पर देखने को मिला। वहीं पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के आलराउंडर आंद्रे रसेल भी प्रतिबंध के चलते टूर्नामेंट से बाहर थे। इसका असर भी केकेआर के खेल पर देखने मिला था।
इस साल भी कुछ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की मुख्य वजहों में से एक है। आइए जानते हैं उन महंगे खिलाड़ियों के बारे में जिनके आईपीएल 11 में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है...