#4 आंद्रे रसेल - कोलकाता नाइट राइडर्स - 8.50 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स में आंद्रे रसेल की भूमिका ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर है। आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं। केकेआर के लिए खेलते हुए कई मैचों में रसेल ने मैच जिताऊ पारियां भी खेली है। इस साल की नीलामी प्रक्रिया में आंद्रे रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन अब उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पिछले साल भी आंद्रे रसेल प्रतिबंध के चलते आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। पीएसएल के दौरान उनकी मांसपेशियों में चोट के कारण फ्रैंचाइजी को भारी झटका लगा था। इसके कारण पीएसएल के बाकी मैचों में वो मैदान पर नहीं उतर पाए थे। इसके अलावा आईपीएल के लिए फिटनेस दोबार हासिल करना भी उनके लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में आईपीएल के इस सीजन में खेलने पर भी उनकी संभावना बहुत कम है।