#2 मिचेल जॉनसन- कोलकाता नाइट राइडर्स- 2 करोड़ रुपये
मिचेल जॉनसन दुनिया के शानदार गेंदबाजों में शुमार हैं। अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले गेंदबाज मिचेल जॉनसन को आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के साथ शामिल किया था। इससे पहले आईपीएल में मिशेल जॉनसन किंग्स-XI पंजाब का हिस्सा थे। हालांकि अब मिचेल जॉनसन कोलकाता नाइट राइडर्स की चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। दरअसल, मिचेल जॉनसन जीम में वर्कआउट करते वक्त चोटिल हो गए थे। चिन-अप करते वक्त धातु की पट्टी पर उनका सिर लग गया, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई और खून भी बहने लगा। इसके बाद 36 वर्षीय खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उन्हें 16 टांके भी लगाए गए। अब आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में मिचेल जॉनसन को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल करनी होगी। हालांकि अभी मिचेल जॉनसन के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर सस्पेंस बना हुआ है।