#1 क्रिस लिन - कोलकाता नाइट राइडर्स - 9.6 करोड़ रुपये
इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हैं। इसमें एक और नाम क्रिस लिन का भी जुड़ जाता है। क्रिस लिन तेज तर्रार शॉट के लिए जाने जाते हैं। विरोधी गेंदबाजों की गेंदों पर शानदार शॉर्ट्स लगाने की प्रतिभा ही क्रिस लिन को क्रिकेट के छोटे प्रारूप में एक स्टार खिलाड़ी बनाती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस लिन अहम भूमिका अदा करते थे। अपनी बल्लेबाजी के दम पर काफी बार क्रिस लिन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मजबूत शुरुआत प्रदान की है, लेकिन आईपीएल के 11वें सीजन के लिए क्रिस लिन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, क्रिस लियन को न्यूजीलैंड में खेली गई ऑस्ट्रेलिया की टी20 ट्राई सीरीज फाइनल में कंधे की चोट का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि उन्हें इसके लिए किसी सर्जरी की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं अब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुरुआती मैचों में उनके हिस्सा लेने की पुष्टि अभी भी नहीं हो सकी है। क्रिस लिन को अक्सर चोट के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। पिछले सीजन में भी चोट के कारण क्रिस लिन को कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था। लेखक: उमैमा सईद अनुवादक: हिमांशु कोठरी