मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज़ को 54 गेंदों में 43 रन चाहिए थे। पर कप्तान रिचर्डसन ने तभी बल्लेबाजी ऑर्डर के साथ एक प्रयोग किया। विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में ज़िम्मी एड्म्स और कीथ आर्थटन को छोड़कर उन्होंने गेंदबाज रॉजर हार्पर और ओटिस गिब्सन को मैदान पर उतारा। इस गलत निर्णय के कारण उनकी टीम को 6 रन से हार झेलनी पड़ी और उन्होंने 37 रनों में 8 विकेट गँवा दिए। ग्लेन मैक्ग्रा के बाद शेन वॉर्न ने हार्पर और चंद्रपॉल का विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया। उसके बाद रिचर्डसन का छक्का भी विंडीज़ की हार नहीं रोक पाया क्योंकि कोर्टनी वाल्श और कर्टली एम्ब्रोज अपनी विकेट गँवा चुके थे।
Edited by Staff Editor