इडेन गार्डन में हो रहे मैच में दर्शकों के ख़राब व्यवहार के कारण श्रीलंका को मुफ़्त में जीत मिल गई थी। भारत हार के सामने था और उसका स्कोर 34.1 ओवरों में 120/8 था। दर्शकों ने माहौल ख़राब करते हुए स्टेडियम में आग लगाना शुरू कर दिया और रेफ़री क्लाइव लॉयड को मैच रद्द करना पड़ा। श्रीलंका के पास मुरलीथरन, जयसूर्या और धर्मसेना जैसे खिलाडी थे। एेसे में भारतीय कप्तान अजरुददीन का फ़ील्डिंग करने का निर्णय लेना बहुत गलत था। तेंदुलकर के आउट होने के बाद, लंकाई गेंदबाजों के दबाव का किसी के पास जवाब नहीं था। तेंदुलकर भी 88 गेंदों में 65 रन बना पाए और अन्य खिलाडी 53 की स्ट्राइक रेट भी पार नहीं कर पाए । इससे यह साबित होता है कि उस पिच पर खेलना कितना मुश्किल था।
Edited by Staff Editor