मौजूदा कैरीबियाई टेस्ट टीम के मध्यक्रम में अनुभव की कमी है। शिवनरेन चंदरपॉल के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद मध्यक्रम में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं नजर आता जो परिस्थिति के हिसाब से खेले। ऐसे में 87 टेस्ट के अनुभवी बल्लेबाज रामनरेश सरवन का टेस्ट के लिए टीम में नहीं होना हैरानीभरा फैसला लगता है। सरवन ने 40 के लगभग की औसत से करीब 6,000 टेस्ट रन बनाए हैं। वह हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ केस जीते हैं, लेकिन उनकी फिटनेस समस्या वापसी में बाधक बन सकती है। मगर सरवन के आंकड़े उनकी वापसी को सार्थक ठहराते हैं। 2011 से वेस्टइंडीज के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेलने वाले रामनरेश सरवन पर टेस्ट में मौका देने का दांव भरी भी पड़ सकता है, लेकिन उन्हें अनुभव के आधार पर टीम में शामिल जरुर किया जा सकता है ताकि युवा खिलाड़ी उनसे सीखकर अच्छा प्रदर्शन करें।