क्रिस गेल निःसंदेह टी20 क्रिकेट के बादशाह हैं। फटाफट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले 36 वर्षीय गेल वेस्टइंडीज के लिए टी20 टूर्नामेंट के खेल भी रहे हैं। विश्व की घरेलू टी20 टूर्नामेंट में गेल से खतरनाक कोई और बल्लेबाज शायद ही हो। खुद गेल भी कई बार स्वीकार कर चुके हैं कि वह टेस्ट खेलना चाहते हैं। 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके तथा 42 की औसत से 7,000 टेस्ट रन बना चुके गेल सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में से एक हैं। अब सवाल यह उठता है कि 2014 के बाद से वह एक भी टेस्ट क्यों नहीं खेले? गेल की बात पर प्रबंधन ध्यान दे तो उसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी ओपनिंग करते दिखेगा जो टीम के लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है।
Edited by Staff Editor