फ्रंट फुट नो बॉल करना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ा पाप माना जाता है। आप बस अतिरिक्त रन ही नहीं देते बल्कि आपको एक अतिरिक्त गेंद भी फेंकनी पड़ती है। सिमित ओवर के खेल में ये नो बॉल तो और भी बुरा है, इसके बाद बल्लेबाज़ को फ्री हिट मिलती है। ऐसे भी कई मौके है जब गेंदबाज ने विकेट लिए लेकिन नो बॉल होने के कारण बल्लेबाज़ बच गया। छोटे नो बॉल को इंसानो की गलती समझी जा सकती है, लेकिन ऐसे कई मौके है जब गेंदबाज का पैर क्रीज़ के काफी आगे रहा। ऐसे ही 5 अजेबो गरीब नो बॉल पर एक नज़र डालते हैं:
#5 मिचेल मार्श का ओवल में बड़ा सा नो बॉल
[caption id="attachment_17519" align="alignnone" width="590"] मिचेल मार्श[/caption] ओवल में 2015 एशेज के आखरी मैच में मिचेल मार्श एक बहुत ही खराब नो बॉल फेंका। उस मैच में मार्श पहले ही तीन विकेट ले चुके थे और ऐसी उम्मीद थी की वें पांच विकेट भी लेंगे। उनकी एक गेंद मार्क वुड के बल्ले का किनारा लेते हुए पहले स्लिप के पास चली गयी। लेकिन टीवी अंपायर को रेफेर करने के बाद बल्लेबाज़ को वापस बुलाया गया क्योंकि वह गेंद नो बॉल थी। जहाँ मार्श के चार विकेट हो सकते थे, वहां उन्हें 30 रन पर बस 3 विकेट मिले।
#4 पाकिस्तान के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की महँगा नो बॉल
[caption id="attachment_17518" align="alignnone" width="620"] स्टुअर्ट ब्रॉड[/caption] अभी हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुई टेस्ट सीरीज के एक मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बहुत ही महंगा नो बॉल फेंका। पाकिस्तान के शोएब मलिक 40 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे है, तब उन्होंने गली की ओर एक आसान सा कैच दे दिया। हालांकि अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दी। टीवी रीप्ले पर भी ये दिखा की ब्रॉड का पैर क्रीज़ से काफी आगे निकल चूका था। जीवन दान मिलने के बाद मलिक ने 245 रनों की पारी खेली और पाकिस्तानी टीम का स्कोर 500 रन के पार गया। इस नो बॉल के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने साथ खिलाडियों से माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी।
#3 सकलैन मुश्ताक का नो बॉल जिसे अंपायर ने नहीं देखा
[caption id="attachment_17517" align="alignnone" width="557"] सकलैन मुश्ताक[/caption] फ्रंट नो बॉल फेंकने की सबसे कम उम्मीद एक स्पिनर से होती है। लेकिन क्या हो अगर एक ऑफ स्पिनर काफी बड़ा नो बॉल फेंके जिसपर अंपायर की नज़र ना पड़े और उस गेंद पर उसे विकेट भी मिले। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए एक टेस्ट मैच में हुआ। मैच के आखरी क्षणों में सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डोमिनिक कॉर्क को एलबीडबल्यू आउट किया जिसपर अंपायर डेविड शेपर्ड ने ऊँगली उठा कर हामी भरी। लेकिन रीप्ले में कुछ और ही दिखा। रीप्ले में देखा गया की मुश्ताक ने काफी बड़ा नो बॉल फेंका है, जिसपर अंपायर की नज़र नहीं पड़ी।
#2 मोहम्मद आमिर का क्रिकेट को शर्मसार करने वाला नो बॉल
[caption id="attachment_17516" align="alignnone" width="589"] मोहम्मद आमिर[/caption] क्रिकेट इतिहास का यह काला दिन था, जब यह नो बॉल की गई। ये घटना लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई 2010 में हुई टेस्ट सीरीज का है। यह क्रिकेट को शर्मसार करने वाली घटना इसलिए हैं क्योंकि यह नो बॉल जान भुझ कर फ़ेंकी गयी थी। यह एक स्पॉट फिक्सिंग का मामला था जिसके सजा के रूप में आमिर को छह महीने की कैद और पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया। ये घटना पहले दिन के तीसरे ओवर में हुई जब मोहम्मद आमिर एलेस्टर कुक को गेंदबाज़ी कर रहे थे। रीप्ले में दिखाया गया की मोहम्मद आमिर का पैर क्रीज़ से करीब एक फुट आगे था।
#1 होबर्ट में शैनन गेब्रियल का सबसे बड़ा नो बॉल
[caption id="attachment_17515" align="alignnone" width="562"] शैनन गेब्रियल[/caption] होबर्ट में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में दर्शक चौंक उठे। शैनन गेब्रियल ने बड़ा नो बॉल फेंका था। पिछले ओवर में ही विकेट लेने के बाद गेब्रियल ने ये नो बॉल फेंका। रीप्ले में ये दिखाई दिया की गेब्रियल का पैर क्रीज़ से करीब डेढ़ फुट आगे था। सोशल मीडिया पर गेब्रियल के इस नो बॉल को लेकर उनका बड़ा मज़ाक उड़ा। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी