#4 पाकिस्तान के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की महँगा नो बॉल
[caption id="attachment_17518" align="alignnone" width="620"] स्टुअर्ट ब्रॉड[/caption] अभी हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुई टेस्ट सीरीज के एक मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बहुत ही महंगा नो बॉल फेंका। पाकिस्तान के शोएब मलिक 40 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे है, तब उन्होंने गली की ओर एक आसान सा कैच दे दिया। हालांकि अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दी। टीवी रीप्ले पर भी ये दिखा की ब्रॉड का पैर क्रीज़ से काफी आगे निकल चूका था। जीवन दान मिलने के बाद मलिक ने 245 रनों की पारी खेली और पाकिस्तानी टीम का स्कोर 500 रन के पार गया। इस नो बॉल के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने साथ खिलाडियों से माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी।
Edited by Staff Editor