#3 सकलैन मुश्ताक का नो बॉल जिसे अंपायर ने नहीं देखा
[caption id="attachment_17517" align="alignnone" width="557"] सकलैन मुश्ताक[/caption] फ्रंट नो बॉल फेंकने की सबसे कम उम्मीद एक स्पिनर से होती है। लेकिन क्या हो अगर एक ऑफ स्पिनर काफी बड़ा नो बॉल फेंके जिसपर अंपायर की नज़र ना पड़े और उस गेंद पर उसे विकेट भी मिले। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए एक टेस्ट मैच में हुआ। मैच के आखरी क्षणों में सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डोमिनिक कॉर्क को एलबीडबल्यू आउट किया जिसपर अंपायर डेविड शेपर्ड ने ऊँगली उठा कर हामी भरी। लेकिन रीप्ले में कुछ और ही दिखा। रीप्ले में देखा गया की मुश्ताक ने काफी बड़ा नो बॉल फेंका है, जिसपर अंपायर की नज़र नहीं पड़ी।
Edited by Staff Editor