#2 मोहम्मद आमिर का क्रिकेट को शर्मसार करने वाला नो बॉल
[caption id="attachment_17516" align="alignnone" width="589"] मोहम्मद आमिर[/caption] क्रिकेट इतिहास का यह काला दिन था, जब यह नो बॉल की गई। ये घटना लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई 2010 में हुई टेस्ट सीरीज का है। यह क्रिकेट को शर्मसार करने वाली घटना इसलिए हैं क्योंकि यह नो बॉल जान भुझ कर फ़ेंकी गयी थी। यह एक स्पॉट फिक्सिंग का मामला था जिसके सजा के रूप में आमिर को छह महीने की कैद और पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया। ये घटना पहले दिन के तीसरे ओवर में हुई जब मोहम्मद आमिर एलेस्टर कुक को गेंदबाज़ी कर रहे थे। रीप्ले में दिखाया गया की मोहम्मद आमिर का पैर क्रीज़ से करीब एक फुट आगे था।
Edited by Staff Editor