#1 होबर्ट में शैनन गेब्रियल का सबसे बड़ा नो बॉल
[caption id="attachment_17515" align="alignnone" width="562"] शैनन गेब्रियल[/caption] होबर्ट में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में दर्शक चौंक उठे। शैनन गेब्रियल ने बड़ा नो बॉल फेंका था। पिछले ओवर में ही विकेट लेने के बाद गेब्रियल ने ये नो बॉल फेंका। रीप्ले में ये दिखाई दिया की गेब्रियल का पैर क्रीज़ से करीब डेढ़ फुट आगे था। सोशल मीडिया पर गेब्रियल के इस नो बॉल को लेकर उनका बड़ा मज़ाक उड़ा। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor