विदेशी दौरे पर गए क्रिकेट खिलाड़ियों के कुछ अजीब और अनोखे काम

australia-1466761269-800

विदेशी दौरे पर गए खिलाडियों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना कोई आसान काम नहीं है। चाहे वे फील्ड पर हों या न हों, लेकिन उन्हें वहां पर अपने आप को उन परिस्तिथियों में ढालना पड़ता है। क्रिकेट खेलने के अलावा उन्हें नई जगह घूमने और वहां की जगह को समझने का मौक़ा मिलता है। क्रिकेटर्स की विदेशों में घूमने की ख़बर हमने कई बार ख़बरों में पढ़ी है। कई बार ये काम थोड़ा अजीब ढंग ले लेता है और हमें खिलाडियों का अनदेखा रूप देखने को मिलता है। ये रहे विदेशी दौरे पर गए क्रिकेटर्स द्वारा किये गए अजीब काम: #5 ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज में रेनफ़ॉरेस्ट डिप का मज़ा लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने गयी थी और उन्होंने उसे आसानी से अपने नाम किया। पहला टेस्ट रोस्सिओ, डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया था। 3 दिन में मेहमान टीम ने मेजबान को 9 विकेट से हरा कर आराम करने लगी। इस समय का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी शेन वॉटसन, मिचेल मार्श, मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पीटर सिडल डोमिनिका के जंगल में ट्राफलगर फॉल्स का मजा लेने पहुँच गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने भरपूर मजा किया और वापस लौट कर वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में भी हरा दिया। #4 इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के एक रॉक कॉन्सर्ट में गए जहां पर उन्हें बू किया गया england-1466762198-800 इंग्लैंड टीम का दक्षिण अफ़्रीकी दौरा अच्छा रहा। उन्होंने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और वनडे सीरीज 2-3 से गंवाई। वनडे में 2-0 की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड की टीम ने इंग्लिश बैंड मुम्फोर्ड एंड संस के कॉन्सर्ट में जाने का निर्णय किया। इसलिए उस बैंड ने इंग्लैंड की टीम के लिए एक गाना पेश क़िया। इससे वहां मौजूद दर्शक नाराज़ हो गए और सब इंग्लैंड की टीम को बू करने लगे। इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने कॉन्सर्ट का लुत्फ़ उठाया और बैंड के साथ पिक्चर्स पोस्ट किये। #3 सौरव गांगुली और नवजोत सिंह (शेरी पा) की तरफ़ बन्दूक तानी गयी sourav-1466764556-800 भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इंग्लैंड पसंद था और उन्हें यूरोपीय दौरा रास आता था। 1996 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में गांगुली ने दो लगातार शतक लगाये और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। लेकिन कईयों को पता नहीं कि कैसे उन्होंने अपनी और नवजोत सिंह सिद्धू की जान बचाई। इस घटना का जिक्र सचिन ने अपनी आत्मकथा में किया है। उन्होंने बताया की कैसे ट्यूब ट्रेन में एक आदमी के साथ हुए विवाद के बाद उसने उनके सामने बन्दूक तान दी। पहले गांगुली ज़मीन पर लेट गए लेकिन बाद में उन्होंने उस आदमी को समझा कर मामला रफा दफा किया। #2 इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस पार्टी england-christmas-1466765526-800 1990 के समय इंग्लैंड की टीम एशेज़ में बहुत ख़राब प्रदर्शन किया करती थी। मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम आसानी से होता था। ऐसा ही कुछ 1994/95 में हुआ जहां पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा कर सीरीज जीती। लेकिन मेहमान टीम ने इस हार को खेल भावना से लिया और रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर क्रिसमस पार्टी का मजा लेने पहुंच गयी। इंग्लैंड के खिलाड़ी बैटमैन, रॉबिन हुड, एल्विस, जेम्स बॉन्ड, फ्रेडी फ्लिंस्टोन और यहां तक कि डार्थ वेदर बनकर पार्टी में पहुंचे। #1 भारतीय टीम बुरखे में पाकिस्तानी खानों का मजा लेने पहुंची india-1466769625-800 भारत का 2004 का पाकिस्तान दौरा बेहद खास था क्योंकि वें करीब एक दशक के बाद वहां दौरे पर जा रहे थे। वहां पर भारतीय टीम अपना दमखम दिखाते हुए वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम की। कई खिलाडियों का ये पहला पाकिस्तानी दौरा था और उन्होंने वहां पर मेहमान नवाज़ी का भरपूर मज़ा लिया। इसमें से सबसे मजे़दार काम जो भारतीय टीम ने किया वो था, वे बुरखे में पाकिस्तानी गलियों में निकल पड़े। वहां के खाने का मज़ा लेने के लिए। इसमें सचिन और द्रविड़ जैसे खिलाडी भी शामिल थे। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor