विदेशी दौरे पर गए खिलाडियों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना कोई आसान काम नहीं है। चाहे वे फील्ड पर हों या न हों, लेकिन उन्हें वहां पर अपने आप को उन परिस्तिथियों में ढालना पड़ता है। क्रिकेट खेलने के अलावा उन्हें नई जगह घूमने और वहां की जगह को समझने का मौक़ा मिलता है।
क्रिकेटर्स की विदेशों में घूमने की ख़बर हमने कई बार ख़बरों में पढ़ी है। कई बार ये काम थोड़ा अजीब ढंग ले लेता है और हमें खिलाडियों का अनदेखा रूप देखने को मिलता है।
ये रहे विदेशी दौरे पर गए क्रिकेटर्स द्वारा किये गए अजीब काम:
#5 ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज में रेनफ़ॉरेस्ट डिप का मज़ा लेते हुए
ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने गयी थी और उन्होंने उसे आसानी से अपने नाम किया। पहला टेस्ट रोस्सिओ, डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया था। 3 दिन में मेहमान टीम ने मेजबान को 9 विकेट से हरा कर आराम करने लगी।
इस समय का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी शेन वॉटसन, मिचेल मार्श, मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पीटर सिडल डोमिनिका के जंगल में ट्राफलगर फॉल्स का मजा लेने पहुँच गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने भरपूर मजा किया और वापस लौट कर वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में भी हरा दिया।