1990 के समय इंग्लैंड की टीम एशेज़ में बहुत ख़राब प्रदर्शन किया करती थी। मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम आसानी से होता था। ऐसा ही कुछ 1994/95 में हुआ जहां पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा कर सीरीज जीती। लेकिन मेहमान टीम ने इस हार को खेल भावना से लिया और रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर क्रिसमस पार्टी का मजा लेने पहुंच गयी। इंग्लैंड के खिलाड़ी बैटमैन, रॉबिन हुड, एल्विस, जेम्स बॉन्ड, फ्रेडी फ्लिंस्टोन और यहां तक कि डार्थ वेदर बनकर पार्टी में पहुंचे।
Edited by Staff Editor