भारत का 2004 का पाकिस्तान दौरा बेहद खास था क्योंकि वें करीब एक दशक के बाद वहां दौरे पर जा रहे थे। वहां पर भारतीय टीम अपना दमखम दिखाते हुए वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम की। कई खिलाडियों का ये पहला पाकिस्तानी दौरा था और उन्होंने वहां पर मेहमान नवाज़ी का भरपूर मज़ा लिया। इसमें से सबसे मजे़दार काम जो भारतीय टीम ने किया वो था, वे बुरखे में पाकिस्तानी गलियों में निकल पड़े। वहां के खाने का मज़ा लेने के लिए। इसमें सचिन और द्रविड़ जैसे खिलाडी भी शामिल थे। लेखक: अभिनव मैसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor