Ad
कूपर बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ के साथ साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मैच 1877 में मेलबोर्न में टेस्ट के रूप में खेला था। 15 मार्च 1844 को ढाका(ब्रिटिश इंडिया) में जन्मे कूपर पहले ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला। कूपर को उस मैच में कप्तान बनाने की उम्मेद थी पर कप्तानी डेव ग्रेगरी को दे दी गई,कूपर उस मैच में पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में मात्र 3 ही रन बना पाये और 2 कैच पकड़े। इत्तेफाक से ये उनका पहला और आखिरी टेस्ट मैच था। कूपर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1600 रन बनाए और 41 कैच के साथ साथ 20 स्टांपिंग भी की।
Edited by Staff Editor