क्रिकेट के कुछ अजीबोग़रीब रिकॉर्ड्स जो दर्ज हैं हैरान करने वाली टीमों और खिलाड़ियों के नाम

mahboob-alam-1466934570-800

क्रिकेट के खेल में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता रहता है। रिकार्ड्स बनने में खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खास, आले दर्जे का और अनूठा होता है। रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है। रिकार्ड्स बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाली टीमों के सुपरस्टार खिलाड़ियों के नाम ही दर्ज होता है ऐसा लोगों का एक बारगी मानना होता है। लेकिन कई मौके क्रिकेट के इतिहास में ऐसे भी आये हैं, जब रिकार्ड्स किसी अलोकप्रिय खिलाड़ियों के नाम भी दर्ज हुए हैं। जैसाकि ये सभी रिकार्ड्स छोटी टीमों के खिलाड़ियों के नाम हैं, जिनका सामना भी कमजोर टीमों से रहा है। हालांकि हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि रिकार्ड्स कहीं भी बनते हैं, लेकिन खिलाड़ी का जो प्रयास होता है वह सर्वश्रेष्ठ ही होता है। यहां हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों और टीमों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम ये रिकार्ड्स दर्ज हैं:

#5 महबूब आलम - नेपाल

नेपाल के इस क्रिकेटर का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हैं। महबूब आलम ने 25 मई 2008 में आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सभी 10 विकेट लिये थे। महबूब ने ये कारनामा मोजाम्बिक के खिलाफ यूके में साल 2008 में आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन वी कम्पटीशन में किया था। नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 238 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोजाम्बिक की टीम इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ के सामने असहाय साबित हुई। मोजाम्बिक के चार विकेट तभी गिर गये जब टीम का स्कोर शून्य ही था। साथ ही उनकी पूरी टीम 19 रन पर आलआउट हो गयी। महबूब ने 7.5 ओवर में एक मेडन रखते हुए 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे। ये आईसीसी के मैच में पहली बार हुआ जिसकी वजह से इस लिस्ट में इसे जगह देना जरूरी है।#4 रॉडनी ट्रॉट – बरमूडा rodney-trott-1466934663-800 5 अगस्त 2008 को रॉडनी ट्रोट ने एक टी-20 मैच में बरमूडा की कप्तानी की थी और इस तरह से वह सबसे युवा कप्तान बन गये थे आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के क्वालीफ़ायर मैच में कनाडा के खिलाफ इस दायें हाथ के ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ ने 20 साल और 332 दिन की उम्र में ये जिम्मेदारी संभाली थी। जानकारी के लिए बताते चलें ये टी-20 मैच ट्रोट के लिए अपने देश की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी मैच साबित हुआ। कनाडा ने इस मैच को 57 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिए था। साथ ही ट्रॉट ने 2.3 ओवर में 18 रन खर्च किए थे।#3 खुर्रम खान – UAE khurram-khan-1466934723-800 30 नवम्बर 2014 को यूनाइटेड अरब अमीरात के खुर्रम खान वनडे में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये थे। खुर्रम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 43 साल 162 दिन की उम्र में 132 रन की नाबाद पारी खेली थी। खुर्रम ने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे अधिक उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। खुर्रम ने अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 280 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी टीम की मदद की थी। उन्होंने इस दौरान धैर्य का परिचय देते हुए 17 चौके और एक छक्का लगाया। साथ ही मोहम्मद शहजाद के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई थी।#2 नीदरलैंड क्रिकेट टीम netherlands-1466934771-800 टी-20 वर्ल्डकप 2014 में आयरलैंड की टीम ने नीदरलैंड के सामने 189 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। जिसे नीदरलैंड ने मात्र 13.5 ओवर में हासिल कर लिया था। डच ब्रिगेड ने इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 19 छक्के जड़े थे जो टी-20 की एक पारी में अभी तक मारे गये सबसे ज्यादा छक्के हैं। सलामी बल्लेबाज़ स्टेफेन मायबर्ग ने टीम को आतिशी शुरुआत और उसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने इस रफ्तार को बनाये रखा और टीम की जीत सुनिश्चित की। नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने 19 छक्के जड़े थे, जो अभी भी रिकॉर्ड है।#1 रेयान टेन डोएशे ryan-ten-doeschate-1466934817-800 इस प्रतिभावान डच क्रिकेटर के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज है उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे। हम सभी को पता है कि क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सर डॉन ब्रेडमैन का औसत 99.94 का था। लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे में ये रिकॉर्ड किसके नाम है। तो आपको जवाब मिलेगा रेयान टेन डोएशे जिन्होंने 33 मैचों में 67 के औसत से रन बनाये हैं। जो अभी तक का सर्वोच्च औसत है। एबी डिविलियर्स, माइकल बेवन, हाशिम अमला और विराट कोहली रेयान के बाद अन्य टॉप 5 में आते हैं। लेकिन उनका ये रिकार्ड्स वास्तव में सबको हैरान कर देता है। इस कलात्मक बल्लेबाज़ ने अपने वनडे करियर में 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1541 रन बनाये हैं। वह बेशक नीदरलैंड के अबतक के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं। लेखक: पल्लब चटर्जी, अनुवादक: जितेंद्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications