5 अगस्त 2008 को रॉडनी ट्रोट ने एक टी-20 मैच में बरमूडा की कप्तानी की थी और इस तरह से वह सबसे युवा कप्तान बन गये थे आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के क्वालीफ़ायर मैच में कनाडा के खिलाफ इस दायें हाथ के ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ ने 20 साल और 332 दिन की उम्र में ये जिम्मेदारी संभाली थी। जानकारी के लिए बताते चलें ये टी-20 मैच ट्रोट के लिए अपने देश की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी मैच साबित हुआ। कनाडा ने इस मैच को 57 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिए था। साथ ही ट्रॉट ने 2.3 ओवर में 18 रन खर्च किए थे।
Edited by Staff Editor