30 नवम्बर 2014 को यूनाइटेड अरब अमीरात के खुर्रम खान वनडे में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये थे। खुर्रम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 43 साल 162 दिन की उम्र में 132 रन की नाबाद पारी खेली थी। खुर्रम ने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे अधिक उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। खुर्रम ने अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 280 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी टीम की मदद की थी। उन्होंने इस दौरान धैर्य का परिचय देते हुए 17 चौके और एक छक्का लगाया। साथ ही मोहम्मद शहजाद के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई थी।
Edited by Staff Editor