आईपीएल 2016 में टीमें अब सीजन के दूसरे फेज में प्रवेश कर रही हैं और वह बहुत से रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं। आईपीएल के इस संस्करण में बहुत से रिकॉर्ड बनेंगे और बहुत से टूटेंगे। कुल मिलाकर रिकार्ड्स बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकार्ड्स होते हैं जिन्हें तोड़ना काफी कठिन है। जैसे क्रिस गेल को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड, गेल का सबसे तेज शतक, अमित मिश्रा की तीन हैट्रिक और गेल के कई शतकों का रिकॉर्ड, जिसके टूटने के चांस हैं। लेकिन जो रिकॉर्ड हिमालय की तरह ऊँचे हैं, उन्हें तोड़ना काफी कठिन काम है। आइये नजर डालते हैं ऐसे ही रिकार्ड्स पर:
#1 क्रिस गेल का 175 रन
वनडे क्रिकेट बहुत कम ही ऐसे बल्लेबाज़ हुए जो 175 रन के करीब पहुंचे हैं। लेकिन जमैका के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने टी-20 में 175 रन बनाये हैं। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने बंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों में 175 रन पुणे वारियर कर खिलाफ बनाये थे। इस पारी के दौरान गेल ने टी-20 के सबसे तेज सैकड़े का रिकॉर्ड, टी-20 में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। किसी बल्लेबाज़ को यहाँ तक पहुँचने के लिए धमाकेदार खेल दिखाना होगा। आईपीएल में 175 रन एक मैच में बनाना बहुत कठिन काम है। गेल का ये रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है।
#2 सोहेल तनवीर का एक मैच 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड
सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था। इस सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जयपुर में एक लीग मैच में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जो आईपीएल में किसी गेंदबाज़ की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी है। तब से 8 सीजन हो गये और ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। किसी भी गेंदबाज़ ने आईपीएल के एक मुकाबले में 6 विकेट नहीं लिए हैं। तनवीर का एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी भी गेंदबाज़ को कठिन मेहनत करनी होगी। तनवीर का नाम आईपीएल इतिहास में इस रिकॉर्ड की वजह से आज भी जुड़ा है।
#3 सुरेश रैना का निरंतर खेलते रहना
भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने आईपीएल में 133 पारियों में सबसे ज्यादा 3873 रन बनाये हैं। उनका औसत इस दौरान 34.27 का रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली गुजरात के कप्तान के इस रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। लेकिन इस बल्लेबाज़ के नाम एक और रिकॉर्ड है जो भले ही कोई तोड़ पाए। चेन्नई के लिए जब से रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 2008 में खेलना शुरू किया था, तब से आज तक वह पुणे में राइजिंग पुणे के खिलाफ 2016 में अपना 139वां मैच खेला है। इस दौरान वह एक भी मैच में बाहर नहीं बैठे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह बहुत जल्द बाप बनने वाले हैं, तो हो सकता है वह एक दो मैच में न खेले। क्रिकेट की दुनिया में अक्सर खिलाड़ी चोट, खराब फॉर्म और थकान की वजह कुछेक मुकाबलों में नहीं खेलते हैं। लेकिन वहीं रैना लगातार 139 मुकाबलों में खेल चुके हैं। जो अपने आप में एक न टूटने वाला रिकॉर्ड है।
#4 आरसीबी के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
23 अप्रैल 2013 को एक ही मैच में कई रिकॉर्ड बने थे। इसी मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाये थे। इस मैच में आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाये थे। ये न सिर्फ किसी टीम का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है बल्कि ये टी-20 में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आईपीएल में 246 उच्चतम स्कोर था और टी-20 में 260 रन था। इस तरह ये रिकॉर्ड अभी भी आईपीएल में बने इस मैच में आरसीबी के नाम है। क्रिस गेल के 175 रन के आलवा डिविलियर्स ने 12 गेंदों में 31 रन और दिलशान ने गेल के साथ खेलते हुए 33 रन 36 गेंदों में बनाये थे। इसी मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड और टी-20 का सबसे तेज शतक भी बना था।
#5 एक ओवर में 37 रन
एक बार फिर आरसीबी और क्रिस गेल ने रिकॉर्ड बनाया था ये आईपीएल 2011 में बना था। क्रिस गेल इस मैच में आरसीबी के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे। इस सीजन में कोच्ची टस्कर केरला के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल ने प्रसंथ परमेश्वरन के एक ओवर में 36 रन बनाये थे। नोबाल को जोड़कर इस ओवर में 37 रन बने थे। गेल ने पहली गेंद पर छक्का, अगली गेंद नोबाल थी और उसके बाद दो गेंदों पर 2 चौका, उसके बाद अंतिम तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के मारे थे। इस तरह इस ओवर में 37 रन बने थे। जो किसी बल्लेबाज़ के लिए तोड़ना कठिन काम है। 36 बन सकते हैं लेकिन एक रन नहीं बन सकता है। ऐसे में ये रिकॉर्ड भी लम्बे समय तक बना रह सकता है। लेखक-विग्नेश, अनुवादक-मनोज तिवारी