#2 सोहेल तनवीर का एक मैच 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड
सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था। इस सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जयपुर में एक लीग मैच में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जो आईपीएल में किसी गेंदबाज़ की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी है। तब से 8 सीजन हो गये और ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। किसी भी गेंदबाज़ ने आईपीएल के एक मुकाबले में 6 विकेट नहीं लिए हैं। तनवीर का एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी भी गेंदबाज़ को कठिन मेहनत करनी होगी। तनवीर का नाम आईपीएल इतिहास में इस रिकॉर्ड की वजह से आज भी जुड़ा है।
Edited by Staff Editor