आईपीएल के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो शायद ही कभी टूटें

Chris Gayle 175 Runs on 66 Balls

#3 सुरेश रैना का निरंतर खेलते रहना

31-1461836949-800

भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने आईपीएल में 133 पारियों में सबसे ज्यादा 3873 रन बनाये हैं। उनका औसत इस दौरान 34.27 का रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली गुजरात के कप्तान के इस रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। लेकिन इस बल्लेबाज़ के नाम एक और रिकॉर्ड है जो भले ही कोई तोड़ पाए। चेन्नई के लिए जब से रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 2008 में खेलना शुरू किया था, तब से आज तक वह पुणे में राइजिंग पुणे के खिलाफ 2016 में अपना 139वां मैच खेला है। इस दौरान वह एक भी मैच में बाहर नहीं बैठे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह बहुत जल्द बाप बनने वाले हैं, तो हो सकता है वह एक दो मैच में न खेले। क्रिकेट की दुनिया में अक्सर खिलाड़ी चोट, खराब फॉर्म और थकान की वजह कुछेक मुकाबलों में नहीं खेलते हैं। लेकिन वहीं रैना लगातार 139 मुकाबलों में खेल चुके हैं। जो अपने आप में एक न टूटने वाला रिकॉर्ड है।

Edited by Staff Editor