#5 एक ओवर में 37 रन
एक बार फिर आरसीबी और क्रिस गेल ने रिकॉर्ड बनाया था ये आईपीएल 2011 में बना था। क्रिस गेल इस मैच में आरसीबी के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे। इस सीजन में कोच्ची टस्कर केरला के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल ने प्रसंथ परमेश्वरन के एक ओवर में 36 रन बनाये थे। नोबाल को जोड़कर इस ओवर में 37 रन बने थे। गेल ने पहली गेंद पर छक्का, अगली गेंद नोबाल थी और उसके बाद दो गेंदों पर 2 चौका, उसके बाद अंतिम तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के मारे थे। इस तरह इस ओवर में 37 रन बने थे। जो किसी बल्लेबाज़ के लिए तोड़ना कठिन काम है। 36 बन सकते हैं लेकिन एक रन नहीं बन सकता है। ऐसे में ये रिकॉर्ड भी लम्बे समय तक बना रह सकता है। लेखक-विग्नेश, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor