5 क्रिकेटर जिन पर लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप 

Enter caption

#MeToo अभियान इस समय खबरों में है। फिल्म अभिनेताओं से लेकर नेताओं तक सब इसकी चपेट में हैं। यौन उत्पीड़न की घटनायें भारत में नियमित रूप से होती हैं और इस अभियान की मदद से महिलायें अपनी आवाज़ उठा रही हैं। इसी कड़ी में हर रोज़ कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं और इन मशहूर हस्तियों में कुछ क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं।

हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी इस अभियान के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की है। इस अभियान के तहत कुछ क्रिकटरों के नाम सामने आये हैं लेकिन इससे पहले भी कई क्रिकटरों पर यौन-शोषण के आरोप लग चुके हैं और इस सूची में एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है।

तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं:

1. ल्यूक पॉमर्सबैक

Image result for luke pomersbach rape

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ ल्यूक पॉमर्सबैक को 2012 में भारतीय पुलिसकर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया था। आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले पॉमर्सबैक पर उनकी मंगेतर ने उनका यौन शोषण करने और मारपीट का आरोप लगाया था।

बाद में, उन्हें अदालत ले जाया गया, जहां सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जज का निर्णय सुनते समय बेहोश हो गए थे। हालांकि, बाद में जब उनकी मंगेतर ने पॉमर्सबैक के खिलाफ लगाए आरोप वापस लिए और इस मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया।

लेकिन इस आरोप के बाद उन्हें किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी उन्होंने सिर्फ एक ही टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेला है। अपने आईपीएल करियर में पॉमर्सबैक ने 17 मैचों की अपनी 16 पारियों में 27.45 की औसत से 302 रन बनाए हैं जिसमें 79 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

2. रुबेल होसैन

Image result for rubel hossain rape

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य तेज़ गेंदबाज़ रुबेल होसैन को भी इसी तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा। 2015 में बांग्लादेशी अभिनेत्री नाज़नीन अख़्तर ने उन पर बलात्कार का प्रयास करने और मारपीट का आरोप लगाया था जिसकी वजह से रुबेल को जेल की हवा खानी पड़ी। आईसीसी विश्वकप 2015 में भाग लेने वाली बांग्लादेशी टीम में शामिल किये जाने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

रुबेल को तीन दिनों तक हिरासत में रखा गया, बाद में अदालत ने उन्हें क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए ज़मानत पर रिहा किया। इस विश्व कप में रुबेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की इंग्लैंड पर जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई जिसके बाद नाज़नीन ने अपने आरोप वापस ले लिए ताकि वह अपने खेल पर पूरा ध्यान दे सकें। विश्व कप में अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले रुबेल ने 2016 में इशरत जहाँ से शादी की।

3. लसिथ मलिंगा

Image result for lasith malinga rape

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ और यॉर्कर विशेषज्ञ माने जाने वाले लसिथ मलिंगा पर हाल ही में साउथ की मशहूर गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने रेप का आरोप लगाया है। उन्होंने पीड़ित लड़की की तरफ से ट्विट करके मलिंगा को निशाने पर लिया।

#MeToo अभियान के तहत यौन शोषण का ज़िक्र करते हुए चिन्मयी ने मलिंगा पर आईपीएल सीज़न के दौरान उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। ट्वीट के अनुसार यह घटना किसी आईपीएल सीज़न के दौरान मुंबई में हुई थी। हालांकि इस मामले में अभी तक इस पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है। श्रीलंका के लिए 210 वनडे मैचों में 311 विकेट लेने वाले मलिंगा अगले साल होने वाले विश्व कप में अपनी टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालेंगे लेकिन इन आरोपों के बाद यह माना जा सकता है कि आने वाला समय लसिथ मलिंगा के लिए बहुत मुश्किल वाला साबित हो सकता है।

4. मखाया एंटिनी

Image result for makhaya ntini

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ मखाया एंटिनी का नाम भी इस सूची में शामिल है। अपनी टीम के लिए वनडे और टेस्ट में कुल 656 विकेट लेने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ का क्रिकेट करियर असाधारण रहा है। 1999 में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत में ही एंटिनी पर उनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद उनके क्रिकेट करियर पर संकट के बादल छाने लगे थे।

नतीजतन, उन्हें कुछ महीने जेल में भी गुज़ारने पड़े लेकिन बाद में अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। इसके बाद एंटिनी ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दोबारा राष्ट्रीय टीम में वापसी की और आज दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में उनका नाम शुमार किया जाता है।

भारत के खिलाफ 9 जनवरी, 2011 को खेले गए टी-20 मैच के बाद एंटीनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

5. अमित मिश्रा

Image result for amit misra rape

इस सूची में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं- अमित मिश्रा। 2015 में बैंगलोर में टीम इंडिया के इस गेंदबाज़ पर उनकी एक महिला मित्र ने मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद बैंगलोर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह क्रिकेटर से मिलने उनके कमरे में गई तब मिश्रा ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। हालाँकि, इस मामले में अमित मिश्रा को तुरंत ही जमानत मिल गई और बाद में, पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत वापिस ले ली।

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों से पहले अमित मिश्रा भारतीय टीम के स्टार स्पिनर थे। मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेला था। वर्तमान में चहल और यादव के रहते हुए उनका टीम में वापसी कर पाना मुमकिन नहीं लगता। फिलहाल, वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Edited by निशांत द्रविड़