5. अमित मिश्रा

इस सूची में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं- अमित मिश्रा। 2015 में बैंगलोर में टीम इंडिया के इस गेंदबाज़ पर उनकी एक महिला मित्र ने मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद बैंगलोर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह क्रिकेटर से मिलने उनके कमरे में गई तब मिश्रा ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। हालाँकि, इस मामले में अमित मिश्रा को तुरंत ही जमानत मिल गई और बाद में, पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत वापिस ले ली।
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों से पहले अमित मिश्रा भारतीय टीम के स्टार स्पिनर थे। मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेला था। वर्तमान में चहल और यादव के रहते हुए उनका टीम में वापसी कर पाना मुमकिन नहीं लगता। फिलहाल, वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।