दोनों खिलाड़ियों का पहला नाम एक जैसा होने के साथ बहुत सी ऐसी खूबियाँ है, जो एक समान है। दोनों ही ख़िलाड़ी अपने-अपने खेल में महारथी हैं। दोनों ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए यह साबित किया है कि इन दोनों खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा है। दोनों खिलाड़ियों के खेलने का स्टाइल और जोश एक जैसा दिखता है। क्रिकेट में जहाँ रोहित शर्मा की ड्राइव और पुल शॉट्स उनको अपने खेल का बेहतरीन ख़िलाड़ी बनाती है, तो कबड्डी में रोहित कुमार का रनिंग हैंड टच और फ्रॉग जम्प उनकी कबड्डी की प्रतिभा को दर्शाता है। रोहित कुमार प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स के कप्तान के रूप में नजर आते हैं, तो रोहित शर्मा भी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के सफल कप्तान हैं। दोनों खिलाड़ियों का नेतृत्व भी उनके खेल की ताकत को बयां करता है। दोनों खिलाड़ियों ने लीग के अपने पहले क्लब से ख़िताब अपने नाम किये हैं। रोहित कुमार ने पीकेएल के सीजन 3 में पटना पाइरेट्स की तरफ से ख़िताब जीता, तो रोहित शर्मा ने आईपीएल के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से ख़िताब अपने नाम किया था।