क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट में अगर किसी ख़िलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, तो एक ही नाम सभी क्रिकेट दर्शकों के जहन में आता है और वह केवल युवराज सिंह का नाम है। भारतीय टीम को पहला टी20 विश्व कप और विश्व कप 2011 जिताने में युवराज सिंह ने अपना अहम योगदान दिया था। अगर बात कबड्डी में ऐसे ही ख़िलाड़ी की जाए, तो उसमे सबसे ऊपर भारतीय टीम के स्टार रेडर अजय ठाकुर का नाम आता है। भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2016 के फाइनल मुकाबले में अजय ठाकुर का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। ईरान के खिलाफ उन्होंने अकेले दम पर 12 अंक हासिल करते हुए भारत को मैच जिताया था और साथ ही एशियाई खेल 2014 में भारतीय टीम के जीत के हीरो भी अजय ठाकुर रहे थे। बड़े मौकों पर बड़े ख़िलाड़ी ही टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। क्रिकेट में युवराज सिंह, तो कबड्डी में अजय ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए यह कारनामा किया है। आईपीएल में युवराज सिंह कई टीमों के साथ मैच खेलते हुए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, तो अजय ठाकुर ने भी प्रो कबड्डी में कई टीमों के लिए खेलते हुए उम्दा प्रदर्शन किया है।