यदि क्रिकेट में कैप्टन कूल का जिक्र हो तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबके जहन में आएगा और अगर आप एक कबड्डी प्रशंसक हैं, तो आप अनूप कुमार का नाम सबसे ऊपर रखेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए अपने नेतृत्व में विश्वकप हासिल किया है। एमएस धोनी ने 2011 विश्व कप, तो अनूप कुमार ने 2016 विश्वकप भारत को अपनी कप्तानी में जिताया है। एक तरफ जहाँ एमएस धोनी का हेलीकाप्टर शॉट विश्व भर में मशहूर है, तो कबड्डी में बोनस के बादशाह और टो टच में अनूप कुमार का किसी ख़िलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं नजर आता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने कप्तानी में अपने आप को विश्व का सबसे उम्दा कप्तान साबित किया है। प्रो कबड्डी में जहाँ अनूप कुमार ने अपनी टीम यू मुम्बा को पहले 3 सीजन में फाइनल तक का सफ़र तय करवाया, तो दूसरी तरफ एमएस धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को कई बार फाइनल की राह तक पहुँचाया है। अनूप ने प्रो कबड्डी का ख़िताब कप्तान के रूप में 1 बार हासिल किया है, तो धोनी ने आईपीएल के दो ख़िताब अपने नाम किये हैं