मौजूदा समय में यदि कोई ख़िलाड़ी क्रिकेट में अपने बल्ले से लगातार रन बरसा रहा है, तो वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जिन्होंने पिछले कुछ सालों से अपनी बल्लेबाजी में विश्व स्तरीय बदलाव लाकर सभी बल्लेबाजों से बेहतरीन बल्लेबाजी की है। क्रिकेट के बाद अगर कबड्डी में भी उनके जैसे ख़िलाड़ी की बात की जाए, तो राहुल चौधरी से उम्दा ख़िलाड़ी कोई नहीं मिलेगा। एक तरफ जहाँ कोहली को रन मशीन कहा जाता है, तो राहुल को रेड मशीन के नाम से पहचाना जाता है। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे बेहतरीन रेडर के रूप में उभरे राहुल का प्रदर्शन पिछले सीजन से शानदार रहा है। सीजन 4 में उन्होंने सबसे ज्यादा 146 अंक हासिल कर अपने आप को कबड्डी का स्टार रेडर साबित किया। राहुल के नाम 700 से अधिक रेड्स पॉइंट हैं, जो प्रो कबड्डी में किसी भी ख़िलाड़ी के सबसे ज्यादा अंक है। यदि क्रिकेट की बात जाए तो विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है। दोनों ही ख़िलाड़ी विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। विराट कोहली ने 2011 का विश्व कप अपने नाम किया, तो राहुल चौधरी ने 2016 का विश्व कप अपने नाम किया है।