घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरेक खिलाड़ी को अपने देश की तरफ से खेलने के लिए मौके नहीं मिलते हैं। क्रिकेट के पॉवरहाउस देशों में राष्ट्रीय टीम में जगह पाना बढ़ा ही कठिन होता है। खासकर अगर इसकी तुलना एसोसिएट और एफिलिएट देशों से की जाए।
हालांकि क्रिकेट में कई ऐसे मौके आये हैं, जब किसी एक खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो देशो के लिए खेला है। इनमे कईयों ने अपने देश के लिए खेला और बाद में दूसरे देश की नागरिकता लेकर उनके लिए भी खेला। इसके अलावा कई खिलाड़ी दोबारा अपने देश के लिए वापस आकर खेले हैं।
आइये आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने देश की राष्ट्रीयता छोड़कर दूसरे देश के साथ हो लिए:
#1 केप्लेर वेसेल्स
केप्लर वेसेल्स को 1990 में दक्षिण अफ्रीका के विश्व क्रिकेट में वापसी करने के बाद वहां के कप्तान के तौर पर याद किया जाता है। हालांकि प्रोटियाज़ की तरफ से खेलने से एक दशक पहले केप्लर 4 साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे।
केप्लर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले थे। 1985 में केप्लर ने संन्यास ले लिया जिसके 6 साल बाद उन्होंने अपनी गृह टीम दक्षिण अफ़्रीका में वापसी की।
वेसेल्स ने 1991 और 1994 के बीच प्रोटियाज़ के लिए 16 टेस्ट और 55 वनडे खेले थे। उनके संन्यास के बाद हैन्सी क्रोनिये ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभाली।