आलराउंडर रोलोफ़ वान डर मर्व जोहान्सबर्ग में पैदा हुए थे और उन्होंने अपना जयादातर घरेलू क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में खेला था। साल 2009 में मर्व ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोटियाज़ के लिए टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद वह कुछ समय साउथ अफ़्रीकी वनडे टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम से 13 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। साल 2015 में वह नीदरलैंड की टीम में शामिल हो गये। क्योंकि उन्हें अफ्रीका की तरफ से 5 साल तक कोई मैच खेलने को नहीं मिला। नीदरलैंड की तरफ से उन्होंने अबतक 8 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा वह हाल ही में 2016 में हुए टी-20 वर्ल्डकप के क्वालीफाइंग मुकाबलों में खेलते हुए दिखायी दिए थे।
Edited by Staff Editor