अब्दुल हफीज कारदार एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए टेस्ट मैच खेला था। कारदार पंजाब प्रान्त के लाहौर में पैदा हुए थे। आज़ादी के पहले वह भारत का हिस्सा था। 1946 में कारदार इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे। 1948 में पाकिस्तान के निर्माण के बाद कारदार पाकिस्तान की तरफ से खेलने लगे और 1952 में भारत के खिलाफ दिल्ली में अपना डेब्यू किया। वह पाकिस्तान के पहले कप्तान भी थे। 1952 और 1958 में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट खेले थे। अब्दुल हफीज कारदार पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास के आइकॉन के रूप में प्रचलित हैं।
Edited by Staff Editor