4- ओले मोरटेनसन (डेनमार्क)
ओले मोरटेनसन निश्चित ही सबसे अच्छे डैनिश क्रिकेटर थे, जिन्होंने यह खेल खेला हो। उन्हें उनकी निरंतरता, अनुशासन और खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। मोरटेनसन डर्बीशायर के लिए काउंटी खेला करते थे। उनकी गिनती काउंटी क्रिकेट के सबसे अच्छे गेंदबाजों में होती है। ओले ने 157 फ़र्स्ट क्लास मैच में 23.88 की औसत से 434 विकेट अपने नाम किए।
इनकी टीम के कप्तान रहे किम बार्नेट इन्हें बेस्ट तेज़ गेंदबाज कहते थे, जो कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाया। इनकी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ डरते थे।
Edited by Staff Editor