आयरलैंड बिना किसी संदेह के एसोसिएट देशों में सबसे निरंतर देश हैं और टेस्ट स्टेटस हासिल करने के लिए लगातार दरवाजे पर दस्तक दे रही है। केविन ओ ब्रायन आयरलैंड के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं और केविन के ऑलराउंड प्रदर्शन ने आयरलैंड को काफी ऊंचाईयां छूने में मदद की है। वो एक चीज़ जो हमें इस क्रिकेटर को याद रखने पर मजबूर करती है वो है साल 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 327 रन का पीछा करते हुए केविन का लगाया गया मैच विनिंग शतक। ये शतक वर्ल्ड कप में आयरलैंड के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं था, क्योंकि जिस तरह से केविन ने आक्रामक रुख दिखाते हुए शतक जड़ा उसके बाद इस टीम के खिलाड़ियों में आत्मविशवास काफी बढ़ गया था। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि केविन तब बल्लेबाज़ी करने आए जब आयर 106 रन पर 4 और फिर 111 पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। ब्रायन का 50 गेंद पर लगाया गया शतक आज भी वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक है। आयरलैंड की ओर से 103 वनडे खेल चुके केविन के नाम 2629 रन और 90 विकेट हैं, जो उन्हें एक बेहद उपयोगी खिलाड़ी बनाता है।