#3 ग्लेन मैक्सवेल (दिल्ली डेयरडेविल्स)
यह बात काफी कम लोगों को पता है कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे जहाँ उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उनके बल्ले से मात्र 6 रन निकले। आईपीएल 2013 की नीलामी में मैक्सवेल की किस्मत का पिटारा खुल गया और उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। धुरंधरों से भरी आईपीएल 2013 की विजेता मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें सिर्फ 3 ही मैच खेलने का मौका मिला लेकिन 2014 में किंग्स XI पंजाब में शामिल हुए मैक्सवेल को उनकी टीम ने पूरा मौका दिया और उनके जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से किंग्स XI की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल तक भी पहुंची। आईपीएल 2014 से 2017 तक लगातार पंजाब की टीम का हिस्सा रहने के बाद मैक्सवेल को इस साल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया और अपने पहले आईपीएल को भुलाकर मैक्सवेल इस बार दिल्ली को पहली बार विजेता बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।