IPL 2018: 5 खिलाड़ी जो नीलामी के बाद अपनी पुरानी टीम में वापस आ गए

#2 युवराज सिंह (किंग्स XI पंजाब)

टी20 विश्वकप में ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह आईपीएल के पहले सत्र में अपनी घरेलू फ्रेंचाईजी किंग्स XI पंजाब के साथ आइकॉन खिलाड़ी के रूप में जुड़े। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी अपनी-अपनी घरेलू फ्रेंचाईजी के साथ आइकॉन खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे। ‘सिक्सर किंग’ के नाम से मशहूर युवी 2008 से 2010 तक पंजाब की टीम के साथ रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 43 मैचों में करीब 25 की औसत से 894 निकले। आईपीएल 2011 की नीलामी में उन्हें नई टीम पुणे वारियर्स इंडिया ने खरीदा और युवी उस टीम के कप्तान भी बनाये गये और इस टीम के साथ वह 2013 तक रहे। आईपीएल 2014 और 2015 में युवी क्रमश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ थे। दिल्ली ने उन्हें 16 करोड़ रूपये में खरीदा था और यह रकम नीलामी में अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है। इतनी मोटी रकम मिलने के बावजूद युवी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाये और दिल्ली ने उन्हें एक साल बाद ही रिलीज कर दिया। आईपीएल 2016 की नीलामी में युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया। वहां वह 2 साल रहे लेकिन लगातार गिरते फॉर्म की वजह से यहाँ भी युवी बल्ले से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जिसके लिए वह जाने जाते हैं। आईपीएल नीलामी से कुछ दिनों पहले हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवी का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा और इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का था। इसी वजह से नीलामी से पहले कयास लगाये जा रहे थे कि शायद उन्हें कोई खरीददार ना मिले लेकिन उनकी पहले टीम किंग्स XI पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइज़ 2 करोड़ रूपये में खरीद लिया।

App download animated image Get the free App now