#1 गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)
आईपीएल 2008 की नीलामी में दिल्ली की फ्रेंचाईजी ने अपने घरेलू खिलाड़ी और 2007 टी20 विश्वकप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर को 725,000 अमेरिकी डॉलर में अपनी टीम में शामिल किया और पहले ही आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 41.07 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 534 रन बना डाले। गंभीर की इस प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम सेमीफाइनल तक भी पहुंची लेकिन अगले 2 सालों में दिल्ली के लिए खेलते हुए गंभीर ने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। आईपीएल 2009 और 2010 को मिलाकर गंभीर ने 26 मैचों में सिर्फ 563 रन ही बनाये और उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 115 का ही रह गया। इसी वजह से दिल्ली ने उन्हें आईपीएल 2011 की नीलामी से रिलीज कर दिया लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने गंभीर को 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। गंभीर उस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। केकेआर ने अपने टीम की कमान उनके हाथों में सौंपी और पहले 3 आईपीएल तक सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुँचने वाली केकेआर की टीम उनकी कप्तानी में आईपीएल 2012 और 2014 की विजेता बन गयी। पिछले साल गौतम गंभीर ने इच्छा जताई थी कि वह अपनी घरेलू फ्रेंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलना चाहते हैं और इस साल नीलामी से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन भी हिन् किया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि दिल्ली फिर से गंभीर को खरीद ले और नीलामी में ऐसा ही हुआ। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2.8 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और कोच रिकी पॉन्टिंग ने उन्हें टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया।